श्वेता बसु प्रसाद ने बोलीं- मैं पति की फैन हूं

मशहूर फिल्म अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद ने साल 2018 में अपने दोस्त रोहित मित्तल से शादी रचाई थी। शादी का एक साल पूरा होने से पहले ही दोनों ने अलग होने का फैसला किया। श्वेता ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। अब खबर है कि श्वेता और उनके पति ने तलाक की अर्जी फाइल की है।


एक इंटरव्यू में श्वेता ने तलाक की अर्जी वाली खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि कोर्ट में तलाक की प्रक्रिया चल रही है। कुछ दिनों में ये पूरी होगी जिसके बाद हम पूरी तरह से अलग हो जाएंगे। तलाक लेने के फैसले पर श्वेता ने कहा कि शादी के बाद मैं और रोहित अच्छे दोस्त रहेंगे।



श्वेता ने कहा, 'मैं अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में पहले ही बता चुकी हूं कि हम दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया है। रोहित ने हमेशा मेरे एक्टिंग करियर में मदद की है। मैं उनकी फैन हूं। हम पांच साल तक रिलेशनशिप में रहे। उम्मीद करती हूं कि मैं जल्द उनके साथ काम करूंगी।'




श्वेता और रोहित मित्तल की दोस्ती 6 साल पहले शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों दो साल तक लिव इन में रहे और साल 2017 में सगाई कर ली। दोनों की मुलाकात फैंटम फिल्म्स के दौरान हुई थी और यहीं से उनकी नजदीकियां शुरू हुईं। 

श्वेता ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साल 2002 में 'मकड़ी' फिल्म से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद कई फिल्मों में नजर आई जिनमें 'इकबाल', 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी' और 'डरना जरूरी हैं' शामिल हैं। हाल ही में श्वेता ने फिल्म ताशकंद फाइल्स में अपने किरदार के लिए वाहवाही बटोरी थी।