कांग्रेस का पिनरई विजयन पर हमला,केरल पुलिस के 25 राइफल और 12061 जिंदा कारतूस गायब

तिरुवनंतपुरम,  केरल की स्पेशल आर्म्ड पुलिस बटालियन से राइफल और कारतूस गायब होने को लेकर कांग्रेस विधायक पीटी थॉमस ने मुख्यमंत्री पिनरई विजयन पर सवाल उटाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच सीबीआई जैसी किसी राष्ट्रीय जांच एजेंसी से कराने की भी बात कही है। बता दें कि कैग की एक रिपोर्ट में केरल की स्पेशल आर्म्ड पुलिस बटालियन से 25 राइफल और 12061 कारतूस गायब होने की बात सामने आई है। जिस पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पिनरई विजयन सरकार पर हमला बोला है।



कांग्रेस विधायक पीटी थॉमस ने कहा है कि इन आरोपों पर सीएम का रुख बेहद संदिग्ध है। उन्हें बताना चाहिए कि क्या सरकार को इस बात की जानकारी पहले से थी या नहीं। यदि मुख्यमंत्री इस बात से अनभिज्ञ हैं तो डीजीपी लोकनाथ को उनके पद से हटा दिया जाना चाहिए और साथ ही इस मामले की जांच सीबीआइ जैसी किसी राष्ट्रीय जांच के हाथों में सौंप देनी चाहिए।