ब्रिटेन, एएनआइ। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ ने यह जानकारी दी है। बोरिस जॉनसन ने अपने ट्वीट में कहा है कि बीते 24 घंटों से मुझमें कोरोना के हल्के लक्षण दिख रहे हैं और जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मैंने खुद को आइसोलेशन में रख लिया है। मैं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने कर्तव्य का पालन कर रहा हूं। हम कोरोना से लड़ रहे हैं और मिलकर इसे हराएंगे। इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'आप (बोरिस जॉनसन) एक सेनानी हैं और आप इस चुनौती से भी पार पा लेंगे। आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना एवं स्वस्थ्य यूनाइटेड किंगडम के लिए शुभकामनाएं।'
ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है जबकि इसी अवधि में 115 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। बीते 25 मार्च को शाम पांच बजे तक ब्रिटेन में कोरोना से संक्रमित 578 लोगों की मौत हो चुकी थी। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हुए ही बीते दिनों ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को बकिंघम पैलेस से विंडसर कैसल में स्थानांतरित कर दिया गया था। हालांकि, अब तक महारानी एलिजाबेथ द्वितीय में कोराना वायरस के लक्षण नहीं देखे गए हैं।